उज्जैन। नारायणी लियो अवतार, सारा भक्तों ने, दादी तेरे चरणों में, जीवन समर्पित है, जैसे भक्ति गीतों के माध्यम से मां राणी सती दादी का मंगलपाठ फतेहपुरिया समाज एवं फतेहपुरिया महिला मंडल के तत्वावधान में हुआ। पांच घंटे चले मंगलपाठ की संगीतमय प्रस्तुति योगेश शर्मा नागपुर ने दी। मंगलपाठ में मां राणी सती दादी का दरबार सजाया गया। फतेहपुरिया समाज के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सचिव रवि लोहिया ने बताया कि देशभर में ख्याति प्राप्त और 10 से अधिक सदस्यों के साथ संगीतमय प्रस्तुति देने वाले नागपुर के योगेश शर्मा के सान्निध्य में मां राणी सती दादी दरबार में मां का कीर्तन और मंगलपाठ किया गया। आरती और महाप्रसादी के अलावा सवामणि का भोग भी लगाया गया। इस अवसर पर विमल हरभजनका, माणकलाल किशोरकुमार खेमानी, राधेश्याम धानुका, सुषील चुरूवाला, राजेंद्रकुमार मंगनीराम गर्ग, तानमल हरभजनका, मनोज अग्रवाल पारसमणी, बजरंगलाल हरभजनका, पवनकुमार हरभजनका, विष्णु अजयकुमार, राजेश भगत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *