उज्जैन। कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में माखन मिश्री का भोग लगाकर भक्तों को प्विरसाद दिया जाएगा। इस अवसर पर भजन संध्या और महाआरती होगी। सेवा समिति की सरोज अग्रवाल ने बताया कि पारदेश्वर महादेव मंदिर सिद्ध आश्रम पर 26 अगस्त सोमवार को श्री कृष्णा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सरोज अग्रवाल, तरुण मित्तल, सुरेंद्र जोशी, सुनील अग्रवाल, राजेश सारडा, विजय गोयल, सुधा अग्रवाल, एवं श्याम सेवा समिति ने अपील की है कि समस्त श्याम प्रेमी स-परिवार आकर दर्शन एवं भजन संध्या का लाभ लें।