उज्जैन। केडी गेट चौड़ीकरण का विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव व निगम आयुक्त आशीष पाठक ने इमली तिराहा से केडी गेट तक पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया।यह काम सितंबर में पूरा करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने निर्देश दिए गए कि जो भी काम बचे हैं उन्हें शीघ्र पूरा करना है। निरीक्षण के दौरान पार्षद गब्बर भाटी, हेमंत गहलोत, गजेंद्र हिरवे, सपना सांखला, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री के पीयूष भार्गव,जोनल अधिकारी मनोज राजवानी एवं अधिकारी उपस्थित थे।