उज्जैन। घटिया- राष्ट्रीय शिक्षानीति पर सीएम राइज हाईस्कूल घटिया में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी हुई। एकीकृत शाला माध्यमिक विद्यालय जलवा के वरिष्ठ अध्यापक राजेश रघुवंशी ने संगोष्ठी में दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया। रघुवंशी को सीएम राईज के प्रिंसिपल सुनील नामदेव ने प्रमाणपत्र दिया। इसी दौरान शिक्षक व मित्रों ने राजेश रघुवंशी को फूलों की माला पहनाकर बधाई दी। 27 अगस्त को हाई स्कूल माधवनगर उज्जैन में जिला स्तरीय संगोष्ठी होगी।