उज्जैन। हिन्दू सेना भक्त मंडल ने कहा है कि अनीस शेख को बचाने में पूरा विक्रम विश्व विद्यालय जुटा है। विद्यालय के उदासीन अधिकारियों ने छः लोगों की समिति बनाकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की। मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शाह लाला ने सीएम व शासन से अनीस शेख को तत्काल पदमुक्त करने की मांग की है।