उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप वार्ड 52 में दमदमा पानी की टंकी के पास सामुदायिक भवन में जनसंवाद शिविर लगाया गया। शिविर का महापौर मुकेश टटवाल ने निरीक्षण किया। नागरिकों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी तथा निराकरण के लिए कहा। शिविर में रहवासियों ने निगम अध्यक्ष कलावती यादव से समस्याएं कही। शिविर का कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं निगम आयुक्त आशीष पाठक ने निरीक्षण करते हुए नागरिकों की समस्या सुनी। आयुक्त पाठक ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए नागरिकों को स्वस्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रेरित किया।