उज्जैन।किरण स्ट्रांग वूमेन व देवेंद्र, हर्षित जाट स्ट्रांग मैन बने। प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने 26वीं जिला स्तरीय क्लासिक बेंच प्रेस व डेड लिफ्ट सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स महिला वपुरुष चैंपियनशिप रखी।अध्यक्ष जय सिंह यादव एवं सचिव कमल नंदवाना ने बताया कि चैंपियनशिप में प्रेम सिंह यादव, शैलेंद्र व्यास, जितेंद्र सिंह कुशवाह, पार्षद सत्यनारायण चौहान, डॉ. शरद नागर, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष विक्रम जाट, एसआई सचिंद्र सिंह सेंधव, अक्षय वर्मा, गजेंद्र बागड़ी ने बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत नरेंद्र मालवीय, शोएब कुरैशी, अनिल चावंड, आनंद सोलंकी, अभिषेक सिंह राठौड़, परवेज मोहम्मद, अरविंद शुक्ला, लखन पोरवाल, उमेश पवार आदि ने किया। निर्णायक स्टेट रेफरी दिलीप भूरिया, मनीष लश्करी, राजेश्वर वर्मा और हर्षिता, पावर लिफ्टर मयंक जोशी थे। पुरुस्कार वितरण पूर्व सभापति सोनू गेहलोत, हरिओम पोरवाल, सरपंच नरेंद्र पोरवाल, कपिल जायसवाल, संजय गुप्ता, सलीम बेहलवी, मोहम्मद शब्बीर हुसैन, फईम उस्मानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *