उज्जैन।जयभारती हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।प्रमुख अतिथि मो.हम्मद इसहाक थे व अध्यक्षता पार्षद सपना सांखला ने की। अतिथियों ने झंडा वंदन किया। संस्था परिचय सचिव राजेंद्र जोशी ने दिया। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। फाल्गुनी सिसोदिया ने 15 अगस्त के महत्व पर भाषण दिया। निशा सिसोदिया,नौशीन, लक्ष्मी मालवीय, राहिन खान, नेहल जैन, माहेरा खान, फाल्गुनी सिसोदिया ने फिल्मी गीत पर समूह नृत्य किया। इस अवसर पर शिक्षिका वर्षा वर्मा ने गीत की प्रस्तुति दी। संचालन डॉ. देवेंद्र जोशी ने किया गया एवं आभार विपुल जोशी ने माना।