उज्जैन। संभागायुक्त संजय गुप्ता ने विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन में ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के बाद संभागायुक्त ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान और मध्यप्रदेश गान हुआ। कलेक्टरश्री नीरज कुमार सिंह ,उपायुक्त राजस्व रंजीत कुमार, सहायक कलेक्टर गगन सिंह मीना, अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ महेंद्र सिंह कवचे, एडीएम
अनुकूल जैन, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी धर्मेंद्र जैन सहित कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। संभागायुक्त ने कहा कि अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में जनहित का काम समर्पण ,सत्यनिष्ठा और
सहृदयता के साथ करें।इस अवसर पर वीरता, शौर्य और पराक्रम का संदेश दे रहे बालक नन्हे
सैनिक का उत्साहवर्धन संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया।