स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान

उज्जैन। जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस मना। मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान, में मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार और जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने ध्वजारोहण कया व परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री टेटवाल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। उन्होने रंगीन गुब्बारे छोड़े। परेड का नेतृत्व कमांडर रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह ने किया। टेटवाल ने परेड दल नायकों से परिचय भी लिया। 32 वी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष , जिला पुलिस बल महिला, जिला होमगार्ड प्लाटून,10 एमपी बटालियन माधव आर्ट , 10 एमपी बटालियन एनसीसी दशहरा मैदान, 2 एमपी बटालियन उत्कृष्ट विद्यालय, 2 एमपी बटालियन एनसीसी भारतीय ज्ञानपीठ विद्यालय, 1 एमपी नेवल एनसीसी
उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एएनएनएस कन्या उच्चतर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्काउट गाइड उत्कृष्ट विद्यालय, 32 वाहिनी बैंड दल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट कियागया। मार्च पास्ट में 32 वाहिनी पुलिस बैंड दल ने देश भक्ति की धुनों से समां बांधा।
सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया,राज्यसभा सांसद उमेश नाथ, विधायकअनिल जैन कालूहेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव,
उपाध्यक्ष जिला पंचायत शिवानी कुंवर, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बुरमुंडला, राजेश कुशवाह , नरेश शर्मा तथा संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। संचालन स्वामी
मुस्कुराक और श्रीमती पद्मजा रघुवंशी ने किया। प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सेनानियों के
परिजनों का सम्मान किया। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में प्रस्तुत परेड में जिला पुलिस बल प्रथम, 32 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल द्वितीय एवं होमगार्ड प्लाटून तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आलोक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय और मदरलैंड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *