उज्जैन काल भैरव मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या बढ़ती जा रही है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा मंदिर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को सुविधा दी जाए। लेवलिंग का काम तेजी से पूर्ण कराया जाएं। श्रद्धालु के चलने के लिए मैट बिछाई जाए और वर्षा को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ टेंट भी लगाएं। मंदिर में पर्याप्त रोशनी के लिए निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं। मंदिर परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। लोक निर्माण बैरिकेडिंग कराए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एलएन गर्ग, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी नीरज पांडे, ,उपायुक्त निगम कृतिका भीमावत,, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार आरएस पाटीदार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।