उज्जैन। श्रैयांसनाथ राजेंद्र सुरि जैन ज्ञान मंदिर नयापुरा में साध्वीश्री डॉ. अमृतरसा श्रीजी आदि ठाणा तीन एवं अमितगुणा श्रीजी की प्रेरणा से रितु रितेश लुक्कड़ ने 30 उपवास के तप किए। उनकी रथयात्रा निकली। श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि रथयात्रा उत्तम नगर निवास से शुरु हुई। रथयात्रा मनोरमा गार्डन में धर्मसभा में परिवर्तित हुई। धर्मसभा में साध्वीद्वय ने प्रवचन में तप का जीवन में महत्व विषय पर प्रवचन दिए। धर्मसभा का संचालन राजेश पगारिया ने किया। अतिथियों का स्वागत अजीत, अभय, प्रतीक, प्रीतेश, चेतन, रितेश, अक्षय लुकड़ ने किया। विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा एवं पूर्व मंत्री पारस जैन उपस्थित थे।