उज्जैन। सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना में केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय ने डॉ अंबेडकर विद्या ज्योति छात्रवृति दी। अजा व जाति की कक्षा 5 वीं से कक्षा 7वीं तक की मेधावी छात्राओं को 3 हजार रुपए, कक्षा 8 वीं से 10 वीं तक की मेधावी छात्राओं को 5 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृतिदी गई। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे भारत में केनरा बैंक ने यह समारोह किया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से देवेंद्र आर्य थे। केनरा बैंक क्षेत्रीय प्रमुख विजय कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार, चेतन यादव, राजन कुमार सिंह, रितेश कुमार उपस्थित थे।