उज्जैन। 14 अगस्त को लोकमान्य टिलक विद्यालय सीबीएसई इकाई ने अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया। मुख्य वक्ता अधिवक्ता आदेश शिंदे थे। अपने वक्तव्य में आपने ’अखंड’ ’भारत’ संकल्प ’दिवस पर प्रकाश डाला। अखंड भारत की परिकल्पना विद्यार्थियों से साझा की। इजरायल का उदाहरण देकर आपने भारत की अखंडता को पुनः प्राप्त करने की ओर संकेत किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अर्चना बिच्चू एवं विभिन्न इकाई प्रमुख तथा सभी शिक्षक मौजूद थे। संचालन सोनू शुक्ला ने किया व आभार डॉ. रेखा भालेराव ने माना।