उज्जैन। तिरंगा यात्रा में शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रोफेसर सहित खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बास्केटबॉल कोच विजय बाली ने बताया कि तिरंगा यात्रा में कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. हरीश व्यास, डॉ. इंदु बंसल, प्रो. तनवीर इकबाल, प्रो. योगिता खटके, खेल विभाग की सुनीता यादव, विजय दुबे, शेखर सुपेकर, गोरधन जाटव, ओम राठौर आदि ने भाग लिया।