उज्जैन। महाकाल की नगरी में श्रावण में हजारी हनुमान मंदिर पवासा में पार्थिव शिवलिंग पूजन की पूर्णाहुति हुई। सात दिनों में सवा ग्यारह लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हुआ। पूर्णाहुति अवसर पर अमरनाथ स्वरूप में पूदन किया गया।
श्रीमहंत काशी दास एवं महंत परमेश्वर दास त्यागी ने बताया कि 11 ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ आचार्य पं. हरिओम पांडेय के आचार्यत्व में पूजन किया। पूर्णाहुति पर भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। निगम सभापति कलावती यादव विशेष रूप से उपस्थित थी। सीताराम दास जगदीश दास श्रीमहंत हरिम दास, राधे राधे बाबा, श्रीमहंत रामगोपाल दास पवन दास, हरि दास, महामंडलेश्वर कृष्ण दास, महावीर दास, श्रीमहंत भक्ति दास, रामचरण दास आदि नौजूद थे।