उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में कट्टरवादी अतिथि शिक्षक अनीस शेख करीबन 5 साल बाद भी विभाग में बना हुआ है। यक्ष प्रश्न यह है कि विक्रम विश्वविद्यालय ने अब तक अनीस को हटाने व स्टे को वेकेंट कराने का प्रयास नही किया है। हिंदू सेना भक्त मंडल के संरक्षक कृष्णा मालवीय एवं अध्यक्ष देवेन्द्र शाह लाला ने फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं को नमाज पढ़ने का दबाव बनाने, धर्मांतरण करने व छात्राओं को हिजाब के लिए उकसाने के मामले में विरोध प्रदर्शन है।