उज्जैन। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने पौधारोपण किया। जिला संघ पदाधिकारीगण एवं स्काउटर-गाईडर मौजूद थे। नागचंद्रेश्वर धाम परिसर मेलानिया में जिला मुख्यायुक्त, सह राज्य कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा के मुख्यातिथ्य में पौधारोपण किया गया। जिला कोषाध्यक्ष हरीश चौहान ने बताया पूरा परिसर रमणिक एवं हरितमा से आच्छादित हो रहा है।