उज्जैन। श्रावण में इंदिरा नगर में 2 सौ से अधिक लोगों ने ओम नमः शिवाय के जप किए। यहां भक्तों ने 11 लाख से अधिक जप किए। रवि राय ने बताया कि इंदिरा नगर में हरिसिंह यादव के संयोजन में जप समिति द्वारा किए जा रहे जप में बालयोगी उमेश नाथ भी शामिल हुए। इस दौरान समाजसेवी नारायण यादव विशेष रूप से मौजूद थे।