उज्जैन। सरल काव्यांजलि ने स्वाधीनता सेनानी प्रेमनारायण नागर 99 साल का उनके निवास, आजाद नगर पर जाकर शॉल, श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया। सचिव मानसिंह शरद ने बताया कि नागर ने आजादी के पूर्व और बाद की स्थितियों पर बोला। इस अवसर पर संस्था के संतोष सुपेकर, डॉ. संजय नागर, डॉ. पुष्पा चौरसिया, प्रदीप सरल, डॉ. रफीक नागौरी, सुगनचंद्र जैन, रामचद्र धर्मदासानी, गोपाल कृष्ण निगम, डॉ. नेत्रा रावणकर, डॉ. प्रभाकर शर्मा, ऋषिवंत सिंह तोमर, प्रो. कमल कांत मेहता, अशोक रावणकर आदि उपस्थित थे।