उज्जैन। महाराष्ट्र की वरिष्ठ चित्रकार प्रो. गौरी पालेकर के जलरंगों से बने लैंड स्केप दृश्याचित्रो की दो दिवसीय प्रदर्शनी क्लब फनकार आर्ट गेलेरी में शुरु हुई। शुभारंभ माधव आर्ट्स एवं वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अल्पना भट्ट ने किया। क्लब फनकार गेलेरी की निदेशिका वसु गुप्ता ने बताया कि गौरी पालेकर के जल रंगो से निर्मित 32 चित्रों की प्रदर्शनी लगाई है। उक्त दृश्य चित्र महाराष्ट्र की कराड़ तालुका सांगली पुणे स्थित कृष्णा एवं कोइना नदी के स्थानों पर जाकर स निर्मित किए है। सभी चित्र बहुत आकर्षक है।