उज्जैन। कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर मप्र जनअभियान परिषद विकास खंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2024-25 की बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। अरुण व्यास नेअतिथियों का परिचय एवं जिला मन्वयक जय दीक्षित ने जनअभियान परिषद तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की जानकारी दी। परिषद के संभागीय समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय ने परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। अध्यक्षता महापौर मुकेश टटवाल ने की। मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा थे। उन्होने कहा कि गोवर्धन परिक्रमा की तरह पंचकोशी परिक्रमा का प्रचार-प्रसार हो। विशेष अतिथि हेमंत गेहलोत, प्रशांत पौराणिक एवं वरिष्ठ कवि प्रो.कमल कुंभकार ने भी संबोधित किया। विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन राजेश रावल ने किया व आभार राजेंद्र उपाध्याय ने माना ।