उज्जैन। सर्वसेन समाज के मंदिर व संत निवास निर्माण के लिए भूमिपूजन 12 अगस्त को सुबह 11 बजे रंजीत हनुमान रोड़ स्थित शासकीय स्कूल के सामने ग्राम गोन्सा में होगा। सुरेंद्र सेन एवं मनोहर परमार ने बताया कि अचलानंद सेन, अभाा सेन भक्ति पीठ जोधपुर के करकमलों से होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद उमेशनाथ, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, एमआईसी सदस्य सुशील श्रीवास मौजूद रहेंगे। वीरेंद्र परमार, कंहैयालाल सेन, मंगेश कश्यप, सुरेश सोलंकी, प्रेम यादव, शिवनारायण झाला, मनोज गेहलोत, धर्मेन्द्र परमार, संतोष वर्मा, ओम लाहोरी, जगदीश देवड़ा, अर्जुन वर्मा, महावीर सेन, सुनील वर्मा, शोभा छानीवाल, मंजूलता वर्मा, पुष्पा श्रीवास्तव, कृष्णा बेन मौजूद थे।