उज्जैन। प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में शॉटगन, एयर गन, एयर पिस्टल, पॉइंट-22 राइफलएवं पॉइंट 22 पिस्टल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हनुवंत सिंह लालगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि महू के शूटिंग प्रतियोगिता हुई। उज्जैन के शूटरो ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीते। शूटर ज़ाहिद अली बंदुकवाला नें पॉइंट-22 स्टैंडर्ड पिस्टल मास्टर  कैटेगरी में रजत पदक जीता। शूटर देवांशी गोविंल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम में गोल्ड मेडल, 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर वुमन इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज मेडल, 50 मीटर फ्री पिस्टल सीनियर वूमेन इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल एवं 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर वुमन इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज मेडल, 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल सीनियर वूमेन इंडिविजुअल मै ब्रॉन्ज मेडल व शूटर हेरंभ सिंह ने ट्रैप शॉटगन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता और पॉइंट-22 राइफल इवेंट  में 2 ब्रोंज मेडल जीते। दिव्य रतन सिंह नें डबल ट्रैप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। तीनों शूटरों को उज्जैन आगमन पर फूलों की माला से स्वागत किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *