उज्जैन। अग्रोहा महिला विकास ट्रस्ट ने हरियाली तीज उत्सव मनाया। संयोजक तृप्ति मित्तल के अनुसार सरोज अग्रवाल एवं अनिता गोयल के मार्गदर्शन में अग्रवाल धर्मशाला में स्पर्धा हुई। अध्यक्ष लता चौधरी, सचिव शीला अग्रवाल, सदस्य कांता गोयल, संगीता अग्रवाल, शोभा गर्ग, इंदू गोयल, कृष्णा गोयल, प्रमिला गोयल, शिरोमणी गोयल, पिंकी अग्रवाल, मंजू अग्रवाल आदि मौजूद थे। महोत्सव में सोलह श्रृंगार स्पर्धा भी हुई जिसमें प्रथम सरोज अग्रवाल एवं दूसरे स्थान पर पुष्पा बागड़िया रहीं।