उज्जैन। नागदा की महिदपुर रोड स्थित नई कृषि उपज मंडी में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान, असंगठित कामगार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुल्तान सिंह
शेखावत, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत आदि मौजूद थे। मंडी परिसर में बरगद, पीपल एवं नीम की त्रिवेणी का रोपण किया गया। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि भावनात्मक दृष्टि से हम सब मिलकर पौधारोपण कर पेड़ बनने तक उन पौधों का संरक्षण करें।