उज्जैन। आयुष एवं उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का स्वागत कर माधव सेवा न्यास ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से संचालित धंवंतरी आरोग्य रथ समिति ने जानकारी दी। रथ के माध्यम से जिले के जरूरत मंद मरीजों को आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से निःशुल्क लाभ पहुंचाया जा रहा है। आयुष मंत्री परमार को बताया कि प्रति दिन रथ चलता है। नलवा गांव मैं शिविर लगा। 11 अगस्त को मानपुरा में शिविर लगेगा। संचालन समिति के सदस्य केसर सिंह पटेल, मनोहर सिंह तंवर, सरपंच मानपुरा, सतीष मालवीय, डॉ एसएन पांडे, डॉ ओपी पालीवाल ने आयुष मंत्री का स्वागत किया। जानकारी संचालन समिति के डॉ ओपी पालीवाल ने दी।