अमीर व गरीब बहनों के लिए सस्ती एवं नई डिजाईनों में उपलब्ध राखी
उज्जैन। अमीर व गरीब बहनों के लिए सस्ती एवं नई डिजाईनों में राखी उपलब्ध है। भाई बहनों का त्यौहार राखी आते ही प्रेम एवं उत्साह का माहौल छाने लगता है। राखी की दुकाने सजने लगती है। जैसे-जैसे राखी के दिन करीब आने लगते हैं सभी के दिलों दिमाग में सेल की दुकान का नाम चढ़ने लगता है।