राधाकृष्ण मंदिर से निकली कलश यात्रा
उज्जैन। जैन तीर्थ हासामपुरा से बाबा महाकाल के दर्शन कर जल अभिषेक करने के लिए कलश यात्रा निकाली गई। 13 किलो मीटर की यह पैदल यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से शुरु हुई। हिंदूवादी संगठन के अध्यक्ष लखन बाथम ने बताया कि जवासिया, चिंतामण, शिप्रा होते हुए उज्जैन पहुंची कलश यात्रा पर जितेंद्र सिंह पटेल, श्याम सुंदर गुरु महाराज, सरपंच नरेंद्र सिंह चावड़ा ने व हासामपुरा के लोगों ने पुष्पवर्षा की। यात्रा में जीतू पटेल, वीरू पंडित, चंदर सिंह सोलंकी, बने सिंह सोलंकी, गोपाल सिह चावङा, गोवर्धन सिंह सोलंकी, राजेंद्र सिंह सोलंकी, प्रेम युवराज, कुणाल बाथम, सज्जन सिंह, संतोष सोनारतीयाआदि मौजूद थे। ब्राह्मण समाज नेअग्निहोत्री धर्मशाला पर भोजन बांटा।