उज्जैन । आईटीआई में प्रवेश से वंचित समस्त आवेदकों के लिए 14 अगस्त तक रिर्चॉइस फिलिंग एवं नवीन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । ड्यूल स्टडी का ट्रेनिंग( डीएसटी सीटों का चयन कर टाटा इंटरनेशनल देवास, गजरा डिफरेंशियल गियर्स देवास, महिंद्रा एंड महिंद्रा उज्जैन, वीई कमर्शियल व्हीकल पीथमपुर एवं देवास, मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट सांची, प्रतिभा स्वराज सिंटेक्स उज्जैन, जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं। दृष्टि बाधित ,श्रवण बाधित आवेदक भी (कंप्यूटर) कोपा व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं । कोपा (कंप्यूटर), स्टेनो हिंदी, ड्रॉप्समैन मैकेनिक, ड्रेस मेकिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट मेसन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल प्लंबर, पेंटर जनरल, टेक्नीशियन मेकाट्रॉनिक्स, टर्नर ,इंटरनेट का थिंक्स आईओटी, कारपेंटर वूडवर्क टेक्नीशियन, वेल्डर, सर्वेयर, ड्रॉप्समैन सिविल, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर, मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट, मेकाट्रॉनिक्स टेक्नीशियन आदि शेष व्यवसाय में रिक्त सीटों पर आठवीं तथा दसवीं के अंकों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *