उज्जैन। जिले के आदिवासी समाजजन ने विश्व आदिवासी दिवस पर रैली निकाली। जिसमें डीजे, मांदल, तासे, गोफन, फालिया, तीर-कमान, लट्ठ आदि के साथ समाजजन झूमते नाचते निकले। आदिवासियों की जमीन हड़पना बंद करो, आदिवासीयत व संस्कृति बचाओ’ जैसे नारे लिखी तख्तियां भी समाजजन लिए थे। अध्यक्ष डॉ. कनिया मेड़ा ने बताया कि सर्व आदिवासी समाजजन दशहरा मैदान पर एकत्रित हुए व वहां से रैली शुरु हुई। समिति के सचिव डॉ. राजू नारंग ने बताया आदिवासी अपनी संस्कृति एवं भाषा का संरक्षण, परमपरागत प्रथाएं, पर्यावरण संरक्षण, जल-जंगल-जमीन की चिंता, मूलभूत अधिकार आदि का संरक्षण एवं अस्तित्व एवं अस्मिता को बचाए।