खत्री अरोडवंशीय समाज ने साबूदाने की खिचड़ी बांटी
उज्जैन। खत्री अरोडवंशीय समाज ने नाग पंचमी पर 3 हजार प्लेट साबूदाने की खिचड़ी बांटी। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय जुल्का, महासचिव भूषण खुल्लर, कोषाध्यक्ष रंजन सूरी व शशी अरोरा, कुलदीप मुंडे, राजेश ढींगरा, राजीव कक्कड़, विपुल सहगल, राजेश सूद, विपिन कपूर, डाली वाधवा आदि उपस्थित थे। इस काम में कुश नारंग, सुमित नारंग ने सहयोग दिया।