उज्जैन। सरस्वती विद्या मंदिर (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संस्कृति भवन ऋषिनगर) में नाग पंचमी पर कुश्ती प्रतियोगिता हुई।प्रतियोगिता में बाल केसरी, किशोर केसरी, तरुण केसरी के साथ व बजरंगबली के मुद्गल (गदा) से सम्मानित किया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कैलाश नारायण शर्मा, जयकुमार राठौर, अक्षय कुमार राठौर उपस्थित थे। प्रतियोगिता में आशा पंवार, संजय बैरागी, अलका भारद्वाज, आशा पंवार, राधेश्याम आचार्य, पार्थ गहलोत, रवि सोलंकी, देवराज चौधरी, आराध्या धारकर, आंचल मिश्रा, तनुश्री ठाकु मौजूद थी।