उज्जैन। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शिप्रा आरती के साथ हुआ। जिसमें फैसला लिया कि राजपूत समाज के करीब एक हजार युवाओं को रोजगार से लगाने या उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों एवं बच्चियों की स्कूल फीस दी जाएगी। शिविर में यह संकल्प लिया कि आर्थिक रूप से कमजोर या फिर उनका कोई सहयोग करने वाला नहीं है, उन परिवार की बालिकाओं की शादी का खर्च करणी सेना उठायएगी। करणी सेना के चिंतन शिविर में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी राजपूत पंचायतों को एक जा़जम पर लाकर उनके साथ मिलकर समाजोत्थान के काम किए जाएगे। करणी सेना समाज की सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। चिंतन शिविर में हजारों राजपूत समाज के बुजुर्ग, युवा एवं महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर शीला शेखावत, राघवेंद्र सिंह तोमर, राजपाल सिंह सिसोदिया, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, भेरू सिंह,, योगेंद्र सिंह कटार,जसवंत रूनजी, जितेंद्रसिंह, अवधेश प्रतापसिंह, शेरसिंह सोलंकी, जितेंद्रसिंह सिसौदिया मौजूद थे। उक्त जानकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान दी।