उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुशार राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देने के लिए जनसंवाद शिविर लगाए जा रहे है। 7 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वार्ड 49, 50 में जनसंवाद शिविर लगाया। शिविर में महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पार्षद आभा कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि विकास मालवीय, मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त आरती खेडेकर, जनप्रतिनिधि गण हितग्राही उपस्थित थे। शिविर को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि शिविर में हर व्यक्ति की समस्या को सुना गया। निगम अध्यक्ष यादव ने कहा कि जन संवाद शिविर के माध्यम से आप सभी के द्वारा शहर विकास के लिए बताया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहर के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।
जनसंवाद शिविर में नागरिक पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करवा रहे है।