उज्जैन। खंडेलवाल समाज ने सांजा चुल्हा कर 151 वृज्ञ लगाए। एक व्यक्ति एक परिवार एक वृक्ष अभियान के अंतर्गत नृज्ञ लगाए गए। समाज ने इन्दोर रोड पर हनुमान मंदिर एवं गो सेवा केंद्र पर साजा चुल्हा लगाकर 151 वृक्ष लगाए।. हर वृक्ष के साथ टेग लगाया गया। इसी प्रकार हनुमान मंदिर में सुखा मेवा, शक्कर, मिश्री अधिकतम 50 ग्राम प्रशाद के रूप में आकर प्रशाद तैयार किया एवं महाआरती का आयोजन किया. सभी घरो में प्रशाद के पाउच पेक कर वितरित किए। वृक्ष वाले बाबा श्याम माहेश्वरी ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। खंडेलवाल तकनीकी विकास समिति के संस्थापक अशोक खंडेलवाल मौजूद थे। गो शाला में गो रोटी अभियान के अंतर्गत समाज बंधुओ ने गौ रोटी खिलाकर गो पूजन एवं आरती की।इस अवसर पर खंडेलवाल वेश्य पंचायत के अध्यक्ष गोविन्द खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र झालानी, सचिव अनिल सामरिया, कोषाध्यक्ष गलशन नाटाणी आदि ने सामजिक सेवाओ के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।