उज्जैन। अवंती पार्श्वनाथ जैन तीर्थ मारवाड़ी मूर्तिपूजक ट्रस्ट के अंतर्गत शांतिनाथ मंदिर छोटा सराफा में 13 दिवसीय महामंत्र नवकार जप हुए। सुलोचना मंडल एवं शांतिनाथ महिला मंडल के सान्निध्य में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।शांतिनाथ जैन तीर्थ मंदिर में अलग-अलग पदों एवं अलग-अलग रंगों के आधार पर महिलाओं ने वस्त्र धारण किए। अध्यक्ष बिंदु डागा के नेतृत्व में समाज जनों ने अपार उत्साह से आराधना की 5 अगस्त को छोटा सराफा स्थित शांतिनाथ मंदिर में पालकीना गिरिराज की भाव यात्रा सुबह 10 से 11 के बीच होगी। ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियो द्वारा समाजजनों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ लें। जानकारीअशोक कुमार कोठारी ने दी।