उज्जैन। बोहरा यूथ ग्रुप ने मुस्तफा ए पीठावाला के संयोजन में नईसड़क स्थित गार्डन में पौधारोपण किया। मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता जीवन तिवारी, पूर्व पार्षद आरती जीवन तिवारी, अमीर अतर वाला, शब्बीर सकरु वाला, हुसैन अतर वाला, जुल्फिकार मलोला वाला, अली हैदर मेवा वाला, युसूफ अतर वाला, हुज़ेफा अतर वाला, हुसैन सकरु वाला, बुरहान अत्तार, हातिम पीठावाला आदि उपस्थित थे।