उज्जैन। हरसिद्धि मंदिर से दशा माता का पूजन कर चल समारोह निकाला गया। हरियाली अमावस्या से एकादशी तक विशेष पूजन किया जाएगा। 10 दिनों तक लगातार पूजन चलेगा। रंजिता पति सतीष रायकवार ने बताया दशा माता का चल समारोह हरसिद्धि मंदिर से शुरू हुआ जो प्रमुख मांगों से होता हुआ चिंतामणि पर समाप्त हुआ। महिला ने कहा कि 5 साल पहले पति को एक गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया था। उन्होंने दशा माता का उपवास रखा और उनके पति स्वस्थ हो गए। तब से ही वह लगातार माता दशा का उपवास करती आ रही है। यह सिलसिला हरियाली अमावस्या से आने वाली एकादशी तक चलेगा। मान्यता है कि जिस मनुष्य की दशा सही नहीं चल रही होती है और बने बनाए काम भी अटक जाते हैं, अगर वह दशा माता की पूजा अर्चना और व्रत करें तो उनकी दशा ठीक होने लगती है।