उज्जैन। बड़नगर रोड़ स्थित बाबा धाम मंदिर में हरियाली अमावस्या पर महापौर मुकेश टटवाल की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। यहां श्रीराम कथा में महामंडलेश्वर गुरू मां आनंदमई ने भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं के दर्शन कराए। श्रीराम ने एक ही बाण में ताड़का का वध किया। कथा में अहिल्या का उद्धार किया।महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी कहा वृक्ष लगाता कोई है और फल खाता कोई और है। हमें आने वाली पीढ़ी की चिंता करनी है तो पौधे लगाओ। श्रीराम कथा में भगवान श्रीराम के बालपन की कथा सुनाते हुए गुरू मां आनंदमई ने कहा प्रेम, त्याग और बलिदान की कथा है- रामकथा। छोटे से बालक में संस्कार डालें। हमने आज बालक को भगवान का दर्शन कराया तो जब हमारी आंखें थक जाएंगी, चला नहीं जाएगा तो वही बच्चा आपको मंदिर लेकर जाएगा। गुरू मां आनंदमई ने कहा खूब पढ़ाओ लेकिन संस्कारों का पाठ बहुत आवश्यक है। बच्चे को खूब पढ़ा लिया लेकिन शीश नवाना नहीं सीखाया, बच्चे को सिखाओ अपने बुजुर्गों के चरणों में शीष रखकर आशीर्वाद लो। श्री बाबा धाम मंदिर सचिव महंत आदित्य पुरी ने बताया कि कथा के मुख्य यजमान स्वयं हनुमान है। भक्तों को 7 अगस्त तक रोज दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक कथा का रसपान गुरू मां कराएंगी।