उज्जैन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस माधव कॉलेज के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ में प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों का औद्योगिक एवं अध्ययन भ्रमण सांची दुग्ध संघ एवं जीवाजी वेधशाला’ में कराया गया। इस भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. संजीव शर्मा, टीपीओ डॉ.चंद्रदीप यादव, डॉ. अल्पना दुभाषे, प्रो. शुभकामना रक्ताले भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित थे।