उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने पौधारोपण मदरसा मतला ऊल उलूम में किया। सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद आबिद अली मीर ने बताया कि सोसाइटी ने नींबू, रातरानी, चांदनी, नीम, शमी, सुरजने के पेड़ के पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि सैयद इस्माईल हसन थे। अतिथि डॉ. आसिफ नागोरी, शकील अंसारी, सैयद उस्मान, रफीक खान, अनुदीप गंगाधर महा, शाकिर पेंटर, मौलाना इकबाल, शाकिर शेख, जसवंत सिंह, आशीष भार्गव, कमर अली, सादिक मंसूरी, रईस अहमद, इरफान अंसारी, मोहम्मद शफी, आबिद हुसैन आदि उपस्थित थे। जानकारी इकबाल उस्मानी एवं प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी।