उज्जैन। राम मंंदिर अब्दालपुर में शंकर गुरुजी बालक का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था के साथ मनाया गया। गुरु के चित्र का पूजन उनके पौत्र पं. भविष्य शर्मा ने डॉ. बालकृष्ण शर्मा व साहित्यकार प्रो. स्वामीनाथ पांडेय के सान्निध्य में किया। इस अवसर पर डॉ. बालकृष्ण शर्मा, रमेश दीक्षित व स्वामीनाथ पांडेय का शाल-माला पहना कर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर भरत तंवर, महेश भारती, चंद्रशेखर डागा, राकेश दीक्षित, मिथुन रत्नाकर, अर्जुन कुमावत, भेरू सिंह ठाकुर आदि भक्तगण तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति थी।