उज्जैन। चार्वी टाटानगर में शह- मात के खेल शतरंज में जौहर दिखाएगी। जमशेदपुर में आयोजित चतुर्थ पैरा राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में एशियन चैस खिलाड़ी चार्वी मेहता प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। यह जानकारी देते हुए प्रदेश पैरा चैस एसोसिएशन के सचिव प्रकाश बंसकर ने बताया कि 24 से 28 जून तक होने वाली चैंपियनशिप में सम्पूर्ण भारत से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप स्विस पद्धति से होगी।