उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र में जयसिंहपुरा पक्का पाला गऊ घाट पर जन्मदिन मना रहे बदमाशों ने रहवासी युवक को चाकू मारे और महिलाओं से मारपीट की। युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया है। संदीप पिता मुकेश माली को चाकू मारे गए हैं। उसके भाई मूलचंद और मां रेखा सहित परिवार की अन्य महिलाओं ने भी मारपीट की शिकायत की है। चाकू-बाजी का शिकार हुए संदीप के चाचा शुभम ने बताया क्षेत्र के बदमाश पियूष एक आरोपी का जन्मदिन मना रहे थे।