उज्जैन। भारत स्काउट गाइड ने 13 जिलों में हाथ धुलाई के तरीके बताए व किशोर परिवर्तन पर चर्चा की। संस्था की गाइड कैप्टन सारिका नारायणे ने बताया जिले के चयनित विद्यालय कंया उमावि विजयाराजे के प्राचार्य सनत कुमार व्यास के निर्देशन में गाइड टीम ने हैंड वाशिंग के तरीकों की जानकारी पोस्टर से दी। शाला प्रधान, छात्राओं सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।