उज्जैन। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कार्तिक चौक की शिक्षिका गिरिजा दुबे का सेवानिवृत्ति पर सम्मान किया। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राकेश भार्गव ने की। मुख्य अतिथि मुकेश त्रिवेदी थे। दुबे ने 38 वर्ष अपनी सेवा इस विद्यालय में दी। विशेष अतिथि जाकिर हुसैन देहलवी थे। इस अवसर पर श्रीमती दुबे को अतिथियों ने शाल, श्रीफल, विशिष्ट सम्मान-पत्र एवं अटैची दी। सम्मान-पत्र का वाचन सविता शर्मा ने किया। अतिथि परिचय सरस्वती चौहान ने दिया। संचालन जयश्री पाठक ने किया। आभार उपमा शर्मा ने माना। यह जानकारी प्रधानाध्यापक राकेश भार्गव ने दी।