उज्जैन। वरिष्ठ निर्माता निर्देशक प्रेम सावलानी द्वारा निर्मित सिन्धी फिल्म ॾेवालों का पीवीआर में पहला प्रदर्शन किया गया वरिष्ठ भाषा विद् चिमनदास लखानी एवं वरिष्ठ नृत्यगुरू डॉ पल्लवी किशन अतिथि के रुप में मौजूद थे। वरिष्ठ समाजसेवी दौलत खेमचंदानी एवं किशोर मुलानी ने बताया कि सिन्धी समाज का मूल सिद्धांत अमानत में खयानत न करना का संदेश फिल्म ॾेवालों देती है। 2 घंटे 10 मिनट की इस फिल्म में उज्जैन के वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार किशन मौजूद थे। यह फिल्म 27 जून तक प्रतिदिन शाम 7.15 तक दिखाई जाएगी।