उज्जैन। डाबरी अखाड़ा परिवार की ओर से युवा पहलवान अक्षय जय राठौर के एनआईएस कोच बनने पर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि नारायण यादव, विशेष अतिथि नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सोनू गहलोत, वरिष्ठ कुश्ती प्रशिक्षक मिश्रीलाल राठौर, दिलीप गोरकर, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, भैरूलाल यादव थे। अतिथियों का स्वागत गोवर्धनलाल चौधरी, गौरव आर्य, हरीश राजोरा, लीलाधर जाधव, आशिक पहलवान, अशफाक पहलवान, गज्जू पहलवान, प्रमोद सूर्यवंशी, पवन यादव, राधेश्याम चौधरी, सोनू पहलवान, राधेश्याम चौधरी, दादू ठाकुर, डॉ. यशपालसिंह चंद्रावत, नरेंद्र जाट आदि ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से टाटा पहलवान, मुकेश यादव, राजकुमार पहलवान, बनवारी पहलवान, गोलू कश्यप इंदौर, पुरुषोत्तम राठौर, धर्मेंद्र मगरवा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र राठौर, वरिष्ठ पहलवान मुन्ना भैया, गणेश सिंहनाथ, विजय अवाड, मुकेश प्रजापत आदि मौजूद थे।