उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ देने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जनसंवाद शिविरो लगाए जा रहे है। वार्ड 34 स्थिति जैन मंदिर जयसिंह पुरा में शिविर हुआ। महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, पार्षद भारती विजय सिंह चौधरी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त आशीष पाठक के साथ ही 16 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। महापौर ने हितग्राहियों एवं नागरिकों से कहा कि शिविर के माध्यम से सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है। कलावती यादव ने कहा कि यह शिविर जनता की समस्या का समाधान करने का माध्यम है। आयुक्त पाठक ने शिविर में जानकारी दी। जोन अध्यक्ष संग्राम सिंह भाटिया, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौधरी, एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, उपायुक्त कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री राकेश गुप्ता, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी दीपक शर्मा आदि मौजूद थे।